सड़क निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने वोट वहिष्कार करने का फैसला लिया।

ग्रामीणों ने सांसद नित्यानंद राय एवं विधायक रणविजय साहू का पूतला फूंककर नेताओं को हड़काया।

ग्रामीणों ने एक साथ सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सांसद-विधायक का विरोध किया।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 3अक्टूबर, फतेहपुर वार्ड 10 में जर्जर सड़क निर्माण नहीं कराये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एमपी-एमएलए का पूतला लेकर पूतला जुलूस निकालकर नेशनल हाईवे के फतुरी चौक पर पूतला दहन कर चुनाव में वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया।

शुक्रवार को फतेहपुर वार्ड 10 के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने से संबंधित नारे लिखे तख्तियां एवं भाजपा सांसद नित्यानंद राय एवं राजद विधायक रणविजय साहू का आदमकद पूतला लेकर जुलूस निकाला। नारे लगाकर जुलूस पूर्व सांसद अजीत कुमार मेहता के घर होते हुए संपूर्ण वार्ड का भ्रमण किया। जुलूस नेशनल हाईवे के फतुरी चौक पहुंचकर आक्रोशपूर्ण नारेबाजी के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता अवधेश राय ने किया। संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया। सभा को उमेश राय, रविरंजन यादव, देव कुमार राय, मनोज राय, धर्मेंद्र राय, शोभीत राय, राहूल कुमार सिंह, लालबहादुर सिंह, शंभू सिंह, दीपक कुमार, राहूल सिंह, वशिष्ठ पासवान, जीतेंद्र पासवान, मुकेश ठाकुर, सोलिन ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, भदई ठाकुर, विनोद ठाकुर, शोभा देवी, कुशमा देवी, अनीता देवी , सुशीला देवी आदि ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 1998 से यह सड़क जर्जर है। इस सड़क किनारे बड़ी आबादी बसी हुई है। आज इस सड़क में टोटो-टेम्पू जाने के लिए तैयार नहीं होता है। सड़क इतना जर्जर है कि प्रतिदिन दुर्घटना होती है। स्थानीय लोगों ने भाजपा के सांसद नित्यानंद राय, राजद विधायक रणविजय साहू समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग की थी लेकिन वेलोग ध्यान नहीं दिए परिणामत: लोगों को सड़क बदलकर गुजरना पड़ता है।

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज राय एवं रंजीत कुमार ने कहा कि एक समय स्थानीय पूर्व सांसद प्रो० अजीत कुमार मेहता के समय यहां से जिला की राजनीति का नीति निर्धारण होता था लेकिन आज इसे कोई देखने वाला नहीं है।

अंत में आक्रोशित ग्रामीणों भाजपा सांसद नित्यानंद राय, राजद विधायक रणविजय साहू का पूतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में अवधेश राय ने कहा कि नेताओं को समस्या सिर्फ चुनाव में याद आता है। चुनाव के बाद नेता जनता के बीच आना मुनासिब नहीं समझते हैं। वैसी स्थिति में नेताओं को सबक सिखाने के लिए आज पूतला दहन किया गया है साथ ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।