#MNN24X7 दरभंगा, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है।

इसी क्रम में आज दिनांक-03.10.2025 को कोतवाली थाना-01, बहादुरपुर थाना -01, लहेरियासराय थाना-01, विश्वविद्यालय थाना-01, कमतौल थाना-01, सिंहवाड़ा थाना-01 कुल-06 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया जिसे गंभीरता से सुना गया तथा कई शिकायतो का मौके पर निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।