#MNN24X7 बहादुरपुर, 4 अक्टूबर, बहादुरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय पर सीपीआई(एम) की ओर से बड़ी संख्या में किसानों और मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र को सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने, दिलावरपुर पंचायत को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने, जल संकट को समाप्त करने, बरसों से बसे भूमिहीन परिवारों को पर्चा देकर जमीन का अधिकार देने, गरीबों को रोजगार की गारंटी देने, आरक्षण का दायरा 65 प्रतिशत तक बढ़ाने और उसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने जैसी मांगे शामिल थीं।

इन मांगों को लेकर एक मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को सौंपा गया। अधिकारियों से वार्ता नहीं होने के कारण 21 प्रदर्शनकारी सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। सभा की अध्यक्षता शीला देवी ने की। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान में पूरी तरह विफल रही है। सुखाड़ का स्थायी निदान नहीं हो पाया है, सिंचाई की व्यवस्था चरमराई हुई है, और किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि पार्टी की टीम ने 1 अक्टूबर को बहादुरपुर क्षेत्र की लगभग एक दर्जन पंचायतों में निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि लगभग 90 प्रतिशत किसानों की फसल सूख चुकी है और खेतों में दरारें पड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि 16 सितंबर को जिला कृषि कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बहादुरपुर को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ललन चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों की नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट हितों की पक्षधर है। सरकारी बोरिंग बंद पड़े हैं, किसानों की कोई सुनवाई नहीं है और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर विरोधी इस सरकार को जनता अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। राज्य में बदलाव की लहर चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है ताकि किसानों और मजदूरों के मुद्दों को विधानसभा में मजबूती से उठाया जा सके। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इंडिया गठबंधन बहादुरपुर सीट सीपीआई(एम) को देगा और सीपीआई(एम) की जीत सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि पार्टी हमेशा गरीब, दलित, किसान और मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने बताया कि दिलावरपुर पंचायत में वर्ष 2010 से जलजमाव की समस्या बनी हुई है, परंतु अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। पार्टी ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आंदोलन शुरू किया है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता।

पार्टी सचिव गणेश महतो ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में जल संकट और भूमिहीनता की गंभीर समस्या है। हजारों गरीब वर्षों से सरकारी और मालिकाना जमीन पर बसे हैं, लेकिन उन्हें अब तक पर्चा नहीं दिया गया है। जब तक प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता, पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन को हरिशंकर राम, मुकेश कुमार, मनोहर शर्मा, सुनील ठाकुर, मोहम्मद जहीर सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया।