चरम भ्रष्टाचार के आरोपित मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार:- आइसा-आरवाईए।
रेलवे ड्राइवर और दारोगा भर्ती परीक्षा में आरक्षण घोटाला क्यों? मोदी-नीतीश डबल इंजन की सरकार जबाब दो:- सुनील कुमार।
मंगल पाण्डेय, सम्राट चौधरी, अशोक चौधरी, जीवेश मिश्रा इत्यादि भ्रष्ट मंत्रियों का उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराओ:-रौशन कुमार।
#MNN24X7 समस्तीपुर 4 अक्टूबर, इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के संयुक्त झंडा बैनर तले, बिहार में चरम भ्रष्टाचार में डूबे बिहार के भाजपा जदयू सरकार के मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करके जेल भेजने, मंगल पाण्डेय, सम्राट चौधरी, अशोक चौधरी, जीवेश मिश्रा इत्यादि भ्रष्ट मंत्रियों पर उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराओ, खजाना चोर – आरक्षण चोर – गद्दी छोड़ आदि नारे के साथ भाकपा-माले जिला पार्टी कार्यालय से विभिन्न मार्ग होते हुए मालगोदाम चौक पर आक्रोषपूर्ण मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार और संचालन आइसा जिला सह-सचिव मो. फरमान ने किया।
सभा को संबोधित आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आज़ादी के 77 साल बाद भी छात्र-नौजवानों की ज़िंदगी गुलामी जैसी हालत में धकेल दी गई है, जिस तरह भगत सिंह ने अपने समय में चेतावनी दी थी कि अंग्रेजों के जाने के बाद सत्ता पर भूरे अंग्रेज काबिज हो जाएंगे और वे भी अंग्रेज़ों की तरह जनता का शोषण करेंगे, आज भगत सिंह की कही यह बात पूरी तरह सच साबित हो रही है क्योंकि आज़ाद भारत की सत्ता पर काबिज मोदी-नीतीश सरकार ने छात्र-नौजवानों, मजदूरों और किसानों के सपनों का गला घोंटकर उन्हीं नीतियों को लागू कर दिया है जो अंग्रेज़ी हुकूमत की तरह दमनकारी और शोषणकारी हैं, आगे साफ चेतावनी दी कि यदि मंत्रियों को तुरंत कैबिनेट से बर्खास्त नहीं किया गया और छात्र-नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार, शिक्षा और आज़ादी के हक़ नहीं मिले तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। आग ने यह साफ कर दिया है कि नीतीश–मोदी सरकार के दमन से डरने वाली पीढ़ी अब नहीं है और यह पीढ़ी भगत सिंह की क्रांतिकारी राह पर चलकर बिहार में बदलाव का बिगुल बजाएगी।
आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि इस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा जदयू सरकार के इन संलिप्त मंत्रियों पर जांच कर कैबिनेट से बाहर करने की मांग किया। और कहा कि एक तरफ जहां सरकार के मंत्री लूट में डूबे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ युवाओं पर बिहार सरकार लाठी बरसा रही है। पिछले दिनों दरोगा बहाली में एससी एसटी के आरक्षण में हुई गड़बड़ियों को लेकर मार्च कर रहे दलित छात्रों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया। आइसा -आरवाईए इसकी निंदा करता है। बिहार में सीएजी की रिपोर्ट में 71000 करोड़ रुपए के गड़बड़ी के मामले सामने आए लेकिन सरकार ने अबतक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। बिहार में दरोगा एवं अन्य रिक्त पदों में एससी – एसटी रोस्टर आरक्षण का पालन नहीं करने के विरोध में दलित छात्र संगठन ने विधानसभा घेराव मार्च निकाला गया, जिस पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर बर्बरता से बिहार पुलिस ने लाठी चार्ज किया वह घोर निंदनीय है यह केवल छात्रों – नौजवानों पर हमला नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकार की मांग करने वाले पर सीधा हमला है और लोकतंत्र की जड़े कमजोर करने की साजिश है।
आगे आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी ने कहा कि बिहार सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। बिहार सरकार के मंत्रियों पर लगातार घोटाले के आरोप लग रहे हैं।जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री अशोक चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, जीवेश मिश्रा, मंगल पांडेय पर अलग अलग मंत्रालयों में घोटाले के आरोप लगे हैं। अफसरों के यहां से रोज करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं।
मौके पर आक्रोश मार्च में आरवाईए नगर सचिव कुंदन कुमार, आरवाईए जिला सह-सचिव नवीन कुमार, आरवाईए जिला कमिटी सदस्य राजीव कुमार अनिल शर्मा, मुरली कुमार, आइसा जिला सह-सचिव मो. फरवान, आइसा जिला कमिटी सदस्य विशाल यादव, आइसा नेता बबलू कुमार, भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थाई कमेटी सदस्य ललन कुमार, जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय व महेश पासवान, सुरेश शर्मा सहित दर्जनों छात्र-नौजवान मौजूद थे।