#MNN24X7 समस्तीपुर, 4 अक्टूबर, आधे घंटे की बारिश ने नाला सफाई व्यवस्था का पोल खोल दिया है। शहर के विवेक विहार, काशीपुर, बारह पत्थर, सरोजनी गली, मोहनपुर रोड, आजादनगर, आदर्शनगर समेत दर्जनों मुहल्ला जलमग्न हो गया।
इस बाबत भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नगर निगम सिर्फ रजिस्टर पर नाला निर्माण एवं नाला सफाई कराती है। नाला सफाई के नाम पर मोटी राशि का बंदरबांट कर लिया जाता है। समय पर नाला निर्माण पूरा नहीं किया जाता है। विवेक विहार मुहल्ला में 10 दिनों के अंदर स्लैब काटकर नाला सफाई का अधिकारीयों द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन तीन महीने में भी कार्य शुरू भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान नगर निगम को जन सुविधाओं से नहीं सिर्फ अवैध कमाई से मतलब है। यही कारण है कि तमाम निर्माणाधीन सड़क, नाले अधूरे पड़े हैं। कागज पर नाला सफाई किया जाता है। उन्होंने शहर वासियों से नगर निगम के नकारेपन एवं भ्रष्टाचारपूर्ण रवैया के खिलाफ संघर्ष तेज करने की अपील की है।
04 Oct 2025
