#MNN24X7 समस्तीपुर, 6 अक्टूबर, दूधपूरा हवाईअड्डा का जीर्णोद्धार कर चालू करने की मांग को लेकर समस्तीपुर जिला विकास मंच ने सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर सभा के माध्यम से विधायक, सांसद, मंत्री के नकारेपन को इसके लिए जिम्मेवार बताया।

बड़ी संख्या में जिला विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप इकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, बैनर लेकर नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरकर पुनः डीआरएम चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता रामसागर पासवान ने की। सभा को भाकपा माले के उपेंद्र राय, जीबछ पासवान, दीनबंधु प्रसाद, मनोज सिंह, माकपा के रघुनाथ राय, सुरेंद्र राम, सत्यनारायण सिंह, चीनी मील मजदूर यूनियन के शशिभूषण शर्मा, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, समाजसेवी पवन कुमार महतो, पिंकू पासवान, अधिवक्ता शाहीद हुसैन, सेवानिवृत्त सैनिक रामबली महतो आदि ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए जिला विकास मंच शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि जब कई जिलों में हवाई अड्डा का नामोनिशान नहीं था, उस समय से समस्तीपुर के दूधपूरा में हवाई अड्डा स्थापित है। आज जब कई जिलों में नई हवाई अड्डा का निर्माण शुरू कर दिया गया है जबकि दूधपूरा हवाईअड्डा को मृतप्राय छोड़ दिया गया है। केंद्र सरकार इसे खत्म करने की साज़िश कर रही है और हमारे जिले के सभी सांसद-विधायक-मंत्री मौन हैं। मंच ने सांसद-विधायकों को चेतावनी दिया है कि वे केंद्र सरकार को पत्र लिखे, मिलकर संबंधित मंत्रालय से मांग करे या हवाई अड्डा का जीर्णोद्धार कर चालू करने की मांग करें अन्यथा जिला विकास मंच चुप्पा एवं घरभरू जनप्रतिनिधियों का विरोध करेगी।

भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी आदि इस हवाई अड्डा पर उतरे थे। आज साज़िश के तहत दूधपूरा-समस्तीपुर हवाईअड्डे को समाप्त करने की साज़िश की जा रही है। जिला विकास मंच सरकार के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।

राजद नेता राकेश ठाकुर एवं माकपा नेता रघुनाथ राय ने तमाम जनप्रतिनिधियों, जिला वासियों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि दूधपूरा हवाईअड्डा निर्माण के सवाल को उचित फोरम पर उठाने की अपील की।