वि वि द्वारा छात्रों से किए गए वादा से अब अपने वादाखिलाफी कर रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा*

वि वि अगर एक सप्ताह में पेट 2024 का विज्ञापन जारी नहीं करती है तो होगा आंदोलन : संदीप चौधरी।

#MNN24X7 दरभंगा 6 अक्टूबर, ललित नारायण मिथिला वि वि द्वारा पिछले दिनों हुए आंदोलन के दरम्यान वि वि द्वारा PAT 2024 का विज्ञापन सितंबर प्रथम सप्ताह में निकालने की बात कही गई थी लेकिन आज तक तिथि जारी नहीं किया गया। जिससे छात्र समुदाय काफी आक्रोशित हैं।

आज आर वाई ए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा नेता प्रिंस राज, छात्र सरफराज आलम, बुध प्रिय ने आज कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपकर माननीय कुलपति महोदय के आदेश की अवेहलना करने वाले अधिकारी पर करवाई की मांग की है।

नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा से कहा गया है कि पिछले दिनों PAT 2023 में नेट/जेआरएफ 2023 दिसंबर के छात्रों को शामिल करने के मांग को लेकर चल रहे आंदोलन कुलपति महोदय से वार्ता के बाद PAT 2024 की अधिसूचना सितंबर प्रथम सप्ताह में निकालने की सहमति पर आंदोलन को खत्म किया गया।

दिनांक 13 अगस्त 2025 को आंदोलन स्थल पर परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर, डिप्टी प्रॉक्टर के द्वारा एक सहमति पत्र आंदोलनकारी को दिया गया और कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में PAT 2024 की अधिसूचना सितंबर के प्रथम सप्ताह में निकाला जाएगा। लेकिन आज सितंबर खत्म होकर अक्टूबर भी चल रहा है लेकिन अभी एक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुआ। जिसके चलते नेट/जेआरएफ 2023 दिसंबर वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में लटक रहा है। दिसम्बर 2025 में वैसे छात्रों के डिग्री का समय सीमा खत्म हो जाएगा। जिससे छात्र समुदाय में पुनः वि वि के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है और छात्र आंदोलन पर उतरने को आतुर है।

छात्र नेताओं ने कहा है कि वि वि द्वारा छात्रों से किए गए वादा से अब वादाखिलाफी कर रही है। जिससे छात्र समुदाय काफी आक्रोशित है।

छात्र नेताओं ने कहा की अगर वि वि प्रशासन एक सप्ताह के अन्दर PAT 2024 का विज्ञापन जारी नहीं करता है तो हम छात्रों के साथ आंदोलन को विवश होंगे।

ज्ञापन की कॉपी परीक्षा नियंत्रक, सदर SDO को भी दिया गया है।