डॉ अंबेडकर मॉडल स्कूल परिसर में कक्षा 2 से 7 के लिए संध्या 4: 00 से 6:30 बजे के बीच कराया जा रहा है कोचिंग।

नवोदय, सैनिक, मिलिट्री, आर्मी, सिमुलतला, आरके मिशन आदि श्रेष्ठ स्कूलों में नामांकन की करायी जा रही विशेष तैयारी।

#MNN24X7 दरभंगा शरद पूर्णिमा को रामायण के रचनाकार आदिकवि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर दरभंगा शहर के बाजितपुर- किलाघाट स्थित डॉ अंबेडकर मॉडल स्कूल परिसर में कक्षा 2 से 7 के छात्र-छात्राओं के लिए “गुरुकुलम कोचिंग” का शुभारंभ किया गया, जिसमें संध्या 4:00 से 6:30 के बीच उक्त कक्षा की पढ़ाई के साथ ही देश के श्रेष्ठ आवासीय विद्यालयों- नवोदय, सैनिक, मिलिट्री, आर्मी, सिमुलतला, आरके मिशन आदि में छठी कक्षा में नामांकन हेतु आयोजित परीक्षाओं की विशेष तैयारी करायी जा रही है। कोचिंग में विशेषज्ञ, अनुभवी एवं समर्पित शिक्षकों के समूह द्वारा न केवल बच्चे-बच्चियों के शैक्षणिक, बल्कि मनोवैज्ञानिक विकास हेतु सरल, रोचक एवं प्रोत्साहन पूर्ण अध्ययन कराया जाता है, जिससे उनमें रचनात्मकता, कलात्मकता एवं जिज्ञासा को प्रोत्साहन मिलता है। यहां न्यूनतम मासिक फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-व्यवस्था के साथ ही साप्ताहिक एवं मासिक प्रगति जांच परीक्षा भी आयोजित की जाती है। कोचिंग में नामांकन के इच्छुक कोई भी छात्र या अभिभावक 7992322868 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं।

शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में संरक्षक डॉ आर एन चौरसिया (99054 37636) ने ‘गुरुकुलम कोचिंग’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां छात्रों को सुयोग्य, प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई, मार्गदर्शन तथा प्रेरणा प्राप्त होगी, जिससे वे अपने बड़े लक्ष्य निर्धारित कर कुशल रणनीति अपनाते हुए अवश्य ही सफलता प्राप्त करेंगे। साथ ही कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने में भी कोचिंग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। अतिथि स्वागत करते हुए कोचिंग की निर्देशिका डॉ अंजू कुमारी (75460 69383) ने कहा कि कोचिंग छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यहां छात्रों को समूह में पढ़ने का सुअवसर मिलता है, जिससे उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। कोचिंग में छात्र समय-प्रबंधन भी सीखते हैं, जिससे वे परीक्षा की तैयारी सुनियोजित ढंग से कर सकेंगे।

विषय प्रवेश कराते हुए कोचिंग के ओनर डॉ प्रेम कुमारी (8789170290) ने कहा कि आज के प्रतियोगिता पूर्ण समय में कोचिंग का महत्व काफी बढ़ गया है। अनुभवी शिक्षक छात्रों की कमजोरी एवं मजबूतियों को पहचान कर पढ़ाई उचित योजना बनाकर कराते हैं। प्रशिक्षक कठिन विषयों को भी सरल एवं व्यावहारिक ढंग से उदाहरणों एवं शॉर्ट ट्रिक्स से आसानी से समझते हैं। कोचिंग छात्रों के लिए सफलता की सीढ़ी का काम करता है। संचालन करते हुए शिक्षक प्रियांशु कुमार (89860 62269)ने बताया कि इस कोचिंग में साप्ताहिक, मासिक एवं मॉक टेस्ट परीक्षाएं होती हैं, जिनसे छात्रों को अपनी तैयारी का आकलन करने एवं कमियों को सुधारने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि अब तक 12 से अधिक छात्रों का नामांकन हो चुका है। ‘पहले आओ, पहले पाओ’ सिद्धांत से सीट भरने तक नामांकन लिया जाएगा। हमारे यहां बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से मात्र एक हजार रुपए मासिक शुल्क में ही कोचिंग कराया जाता है।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ अंबेडकर मॉडल स्कूल के निदेशक उमाशंकर पासवान ने कहा कि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कोचिंग का शुभारंभ सराहनीय कदम है जो इस दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य बाजितपुर मोहल्ला के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। यहां के बच्चे शिक्षा-दीक्षा के साथ ही नैतिकता एवं सामाजिकता का पाठ भी सीखेंगे। इस अवसर पर रुचि कुमारी, आदित्य कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सुरजीत राज, दक्ष कुमार, आरुष कुमार, रोहन कुमार, ऋषभ कुमार, उमंग तेजस, प्रतीक कुमार तथा तरंग तेजस आदि उपस्थित थे।