#MNN24X7 दरभंगा, 04 दिसम्बर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक एडीआर भवन मे हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम एवं प्राधिकार सचिव आरती कुमारी ने अब तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। सचिव ने कहा कि ऋणियों को नोटिस जारी किया जा चुका है।

बैंकों से संपर्क करनेवाले ऋणधारकों के साथ सफल प्रि काउंसलिंग कर मामले को लोक अदालत के लिए तैयार करें।

बैंक शाखाओं में भी लोक अदालत के जरिए ऋण चुकता करने वाले को अधिकतम छूट देने का प्रबंध करें।

उन्होंने 13 दिसंबर के लिए बेनीपुर एवं बिरौल न्यायालय में विशेष बैंक प्रतिनिधि को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक ऋणसंबधी मामलों को निपटाया जा सके*।

सचिव ने कहा कि पिछले लोक अदालत की तुलना में बेहतर परिणाम के लिए कार्य करें।