#MNN24X7 दरभंगा, 03 दिसम्बर समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री मदन साहनी की गरिमामय उपस्थिति में दरभंगा जिले के समाहरणालय परिसर में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के वातावरण में मनाया गया।

इस अवसर पर दिव्यांगजनों के सम्मान,सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें जिले भर से कई दिव्यागजन, उनके परिजन, समाजसेवी तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात माननीय मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगजनों के बीच विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत सहायक उपकरणों एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण करते हुए उनके जीवन में नई उम्मीद जगाई।
उक्त कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय के कर कमलों से सामग्रियों एवं पुरस्कारों का वितरण किया गया।
55 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल,15 सामान्य उपकरण (सामान्य ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी आदि), निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 02 लाभुक दंपतियों को एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट), अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 01 दंपति को एफडी, नेत्रहीन विद्यालय एवं मूक-बधिर विद्यालय के सैकड़ों छात्रों को नई स्कूल ड्रेस, बैग तथा किताबें
-दोनों विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं (चित्रकला, निबंध, खेलकूद आदि) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किया गया।
साथ ही दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 से अधिक दिव्यांगजनों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रदान कर सम्मानित किया गया
मंत्री संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार सरकार दिव्यांगजनों को केवल सहानुभूति का पात्र नहीं, बल्कि समाज की मुख्य धारा का सक्रिय हिस्सा मानती है। हमारी सरकार का संकल्प है कि कोई भी दिव्यांगजन सुविधाओं के अभाव में अपने सपनों से वंचित न रहे।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दिव्यांगजनों के लिए और भी बड़े पैमाने पर रोजगार,शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल,अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) राकेश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) चांदनी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण) आशीष अमन, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अनिल तथा वरीय उप समाहर्ता सुश्री प्रियंका सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन अधिकारियों ने भी दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम का संचालन तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक निदेशक आशीष अमन ने किया।
समारोह के दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
यह आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि समाज का हर वर्ग मिलकर एक समावेशी और सशक्त बिहार का निर्माण कर सकता है।
