#MNN24X7 दरभंगा, 03 दिसम्बर जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में आज जिले में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में कार्यों की प्रगति,बाधाओं तथा त्वरित समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल दरभंगा के वरीय परियोजना अभियंता द्वारा पंडा सराय गुमटी, बेला गुमटी, कगवा गुमटी तथा चट्टी गुमटी पर चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
जाम से मुक्ति के लिए अतिरिक्त व्यवस्था का प्रस्ताव
वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि LC-2 (Special) में जाम की समस्या को कम करने हेतु 6 सेल कल्वर्ट से कनेक्ट कर सर्विस रोड को एक्जिस्टिंग ब्रिज के बाईं ओर से भी प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके माध्यम से आवागमन सुगम होगा तथा कार्य की गति और बढ़ेगी।
बैठक में संबंधित पदाधिकारियों ने एलसी–1 तथा एलसी–28 पर निर्माण कार्य हेतु अतिक्रमण को हटाने के लिए जिलाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों में गति बढ़ाई जाए और बाधाओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
एलसी–18 पंडासराय में आर/ई वाल निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए तथा आरओबी भाग का डिजाइन एवं ड्राइंग शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि एलसी–21 पर सुपर स्ट्रक्चर निर्माण कार्य तथा नाला निर्माण को तेज़ी से पूर्ण किया जाए।
पुल निर्माण निगम द्वारा
वरीय परियोजना अभियंता ने आश्वस्त किया कि सभी आरओबी एवं संबद्ध कार्यों को निर्धारित समय सीमा में तेज़ गति से पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि ये सभी परियोजनाएँ दरभंगा शहर के यातायात सुधार और नागरिक सुविधा से सीधा संबंध रखती हैं। सभी विभाग समन्वय बनाते हुए गुणवत्ता और समय-सीमा के अनुरूप कार्य करें।
