निष्पक्ष रुप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चले- प्रभात रंजन गुप्ता।
10 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय पर आहूत धरना-प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाएं ताजपुरवासी-ब्रहमदेव प्रसाद सिंह।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर 8 दिसंबर, अतिक्रमण हटाओ के नाम पर रसुखदार लोगों का मकान, दुकान नहीं सिर्फ फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी हटाने के खिलाफ उजाड़े गये एवं उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था करने, सड़क किनारे खाली पड़े जमीन में सस्ती दुकान बनाकर फूटपाथियों को देने, बाजार की सड़कों को सरकारी अमीन से मापी कराकर निष्पक्ष रूप से कच्चा एवं पक्का, स्थाई एवं अस्थाई मकान तोड़ने, नप के सभी जर्जर सड़क एवं नाला का अविलंब निर्माण शुरू करने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा एवं भूमिहीन को वास भूमि एवं आवास देने, होल्डिंग टैक्स फ्री करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले एवं व्यवसाई संघ 10 दिसंबर को कार्यालय अवधि में नगर परिषद कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी। उक्त आशय का लिखित आवेदन सोमवार को भाकपा माले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य क्रमशः प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह एवं व्यवसाई संघ के राज्य कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को सौंपकर कारवाई की मांग की।
तत्पश्चात भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर एवं प्रखंड प्रशासन रसुखदार लोगों का सड़क किनारे सरकारी जमीन में बने मकान, दुकान हटाने में नाकाम रही है जबकि फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने बाजार क्षेत्र की सभी सड़कों को सरकारी अमीन से मापी कराकर निष्पक्ष रूप से कच्चा एवं पक्का, स्थाई एवं अस्थाई निर्माण हटाने एवं उजाड़े गये फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने, फूटपाथी के साथ मानवीयता दिखाने, नप क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कें एवं नाला निर्माण करने, नि: शुल्क होल्डिंग रजिस्ट्रेशन करने, खेती योग्य जमीन को टैक्स फ्री की घोषणा करने की मांग की है।
बिहार राज्य व्यवसाई संघ के राज्य कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता एवं किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने बेहतर, खुशहाल एवं समरस ताजपुर बनाने को लेकर 10 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की है।
