#MNN24X7 दरभंगा, 12 जनवरी, माँ श्यामा महोत्सव 2026 के भव्य एवं सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में महोत्सव के सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं साहित्यिक आयामों को और अधिक समृद्ध बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मां श्यामा महोत्सव के अवसर पर विद्वत गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महोत्सव की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्ता को रेखांकित करने हेतु एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कराया जाएगा*।
आयोजन समिति के सदस्य श्री उज्ज्वल कुमार ने बैठक में सुझाव दिया कि प्रतिष्ठित विद्वानों एवं कवियों को आमंत्रित कर विद्वत गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी आयोजित की जाए,जिससे महोत्सव की गरिमा और पहचान राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो सके।
मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ. संतोष कुमार पासवान ने विद्वानों द्वारा प्रस्तुत आलेखों एवं कवियों की रचनाओं को पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा।
इस प्रस्ताव पर जिलाधिकारी सहित बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की।
बैठक में विद्वत गोष्ठी के संयोजक के रूप में डॉ.मित्रनाथ झा तथा कवि गोष्ठी के संयोजक के रूप में डॉ. अमलेंदु शेखर पाठक को नामित किए जाने पर भी सहमति बनी।
जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों को आपसी बेहतर समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर, नजारत उप समाहर्ता पवन कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार सहित आयोजन समिति एवं मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे।