#MNN24X7 दरभंगा, 12 जनवरी, राज दरभंगा की अंतिम महारानी एवं महाराजाधिराज स्वर्गीय महाराजा कामेश्वर सिंह जी की धर्मपत्नी, महारानी कामसुंदरी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं मर्माहत करने वाला है। उनके निधन से न केवल दरभंगा राज परिवार, बल्कि संपूर्ण मिथिला अंचल ने एक गरिमामयी, सुसंस्कृत एवं लोककल्याणकारी व्यक्तित्व को खो दिया है।
इस दुःखद अवसर पर जिलाधिकारी,दरभंगा श्री कौशल कुमार ने महारानी कामसुंदरी जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए तथा दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किये दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल राज परिवार तथा समस्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें*।
महारानी कामसुंदरी जी का संपूर्ण जीवन सादगी, संस्कार, सेवा और लोकमंगल से ओतप्रोत रहा। उन्होंने मिथिला की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं, सामाजिक मूल्यों एवं मानवीय संवेदनाओं को अपने आचरण से जीवंत बनाए रखी।उनकी व्यक्तित्व नारी गरिमा, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सांस्कृतिक चेतना का अनुपम उदाहरण है।*।
उनके निधन केवल एक सम्मानित व्यक्तित्व का अवसान नहीं है, बल्कि यह मिथिला की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत और एक ऐतिहासिक युग के अंत का द्योतक है। समाज के प्रति उनका योगदान एवं उनकी स्मृतियाँ सदैव जनमानस में प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी।
जिला प्रशासन, दरभंगा इस दुःखद घड़ी में राज दरभंगा परिवार के साथ गहरी संवेदना प्रकट करता है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
