#MNN24X7 दरभंगा, 14 जनवरी, समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आईसीडीएस की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम एफआरएस (फेस रिकॉग्निशन सिस्टम), टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण,अपार आईडी एवं आभा आईडी से संबंधित सभी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि माह के अंत तक सभी परियोजनाओं में न्यूनतम 90 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाना सुनिश्चित करें और सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं का नियमित एवं प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित करें।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के वजन एवं ऊँचाई की नियमित जांच कराने,पोषण स्तर का आकलन करने तथा लाभार्थियों के बीच होम विजिट करने का भी निर्देश दिया, ताकि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समय पर पहुँच सके।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से निर्माण कार्यों से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने सभी लंबित एवं स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों को दो दिनों के भीतर प्रारंभ करने का स्पष्ट निर्देश दिया,ताकि समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आईसीडीएस योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य गुणवत्ता एवं समयसीमा के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,आईसीडीएस चांदनी सिंह, सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , महिला पर्यवेक्षिकाए आदि उपस्थित थी।
