#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 15 जनवरी, मनीष पोद्दार को थर्ड डिग्री टार्चर एवं उनकी पत्नी-पिता को हाजत में बंद कर पिटाई करने के आरोपी पुलिस-थानाध्यक्ष एवं आईओ को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा निलंबित किये जाने का भाकपा माले ने स्वागत योग्य कारवाई बताते हुए इसे आधे-अधूरे कारवाई मानते हुए आरोपियों को बर्खास्त करने की मांग की है।
इस आ शय से संबंधित स्मार पत्र बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं अनुमंडलाधिकारी दीलीप कुमार को देते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 24 जनवरी को ताजपुर के राजधानी चौक पर दिन के 10 बजे से 2 बजे तक मानव श्रृंखला लगाने की घोषणा की है। अन्य मांग में अंचल कर्मचारी का घूस लेते हुए वायरल विडियो की जांच करने, भूमिहीनों को वास भूमि, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, संचित गांव-टोले में पहुंचफथ बनाने एवं आवास योजना में घूसखोरी पर रोक लगाने की मांग शामिल है।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि भेरोखरा निवासी संजय पोद्दार के दुकान कर्मी पुत्र मनीष पोद्दार को न सिर्फ पैखाने के रास्ते में पेट्रोल डाला गया बल्कि डंडा भी घूसेरा गया। उसकी पत्नी को चार दिनों तक हाजत में रखा गया। उसके पिता एवं पत्नी की भी पिटाई की गई। माले नेता ने इसे जघन्य पुलिसिया टार्चर मानते हुए पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिस, आईओ एवं थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने 24 जनवरी को राजधानी चौक पर आयोजित होने वाले न्याय आंदोलन मानव श्रृंखला में शामिल होकर सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से की है।
