#MNN24X7 समस्तीपुर, भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। यूथ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वैभव ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

इस मुकाबले की पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में अपने 1000 रन पूरे किए और इसी के साथ वे यूथ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने यूथ वनडे में 978 रन बनाए थे। वैभव ने इस आंकड़े को पार कर इतिहास रच दिया।

वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि से पूरे समस्तीपुर जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल है। उनकी सफलता पर जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम, पटना बी.डी. कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुशवाहा, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राकेश कुशवाहा, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, प्रांतीय नेता हरेंद्र कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, युवा उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू सहित समाजसेवी ई. राजेश कुमार, रंजीत कुमार रंभू, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, जयलाल राय, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, राकेश कुमार चिंटू, प्रकाश कुमार, केशव कुमार सोनू, संदीप सरकार, मो. अमरोज समेत कई लोगों ने वैभव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

वैभव सूर्यवंशी की यह उपलब्धि न सिर्फ समस्तीपुर बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात मानी जा रही है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में वैभव भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।