हल्दीघाटी युद्ध को गीत के माध्यम से प्रस्तुत करेंगी क्षत्राणी
दरभंगा, रिपोर्ट: नीरज कुमार राय। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, दरभंगा जिला के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 429वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 19 जनवरी 2026 को भव्य “महाराणा प्रताप स्मृति समारोह” का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को दरभंगा में आयोजित एक प्रेस संवाद के माध्यम से आयोजन की रूपरेखा और उद्देश्य की जानकारी दी गई।
प्रेस संवाद का आयोजन सात फेरे विवाह भवन, हाउसिंग कॉलोनी, लहेरियासराय, दरभंगा में दोपहर 2 बजे से किया गया, जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला पदाधिकारी तथा स्मृति समारोह की आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन, संघर्ष और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक महान योद्धा ही नहीं, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और राष्ट्रभक्ति के अमर प्रतीक थे।
आयोजकों ने बताया कि स्मृति समारोह के दौरान विचार गोष्ठी, श्रद्धांजलि सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विशेष आकर्षण के रूप में एक क्षत्राणी छात्रा द्वारा महाराणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में दरभंगा जिले के सभी प्रखंडों से हजारों क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही बिहार स्तर के विभिन्न राजनीतिक दलों के मंत्री, विधायक, सांसद एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें से अधिकांश ने अपनी सहभागिता की सहमति जताई है।
वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह ऐतिहासिक होगा और आने वाले समय में क्षत्रिय समाज सहित अन्य समाजों के बीच एकता और समरसता को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, दरभंगा जिला ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन को व्यापक कवरेज प्रदान कर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने में सहयोग करें।
प्रेस संवाद कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह पिंकू, प्रदेश महामंत्री ब्रजेश सिंह राठौर, डॉ. मृत्युंजय सिंह बबलू, पूर्व पार्षद रीता सिंह, करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष सागर सिंह, सुमन सिंह, पूर्व प्रमुख बंशत सिंह, उप प्रमुख मनोज सिंह, अमरनाथ सिंह, इंजीनियर चंदन सिंह, गोविंद प्रकाश सिंह चुनचुन, रामशंकर सिंह पप्पू, रुद्रानंद सिंह नीमठी, मुकेश सिंह, रिंकू सिंह, मिंटू सिंह, राजकुमार सिंह, भोला सिंह, इंजीनियर सत्यम शांतनु, संतोष सिंह, अतुल सिंह, सतीश सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
