10 दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों को ₹2000 की आर्थिक सहायता डीबीटी से सीधे खातों में
कौशल आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन की टीम लगाएगी प्रशिक्षण सेटअप
#MNN24X7 दरभंगा, दृष्टि दिव्यांगों के शैक्षिक एवं स्वावलंबन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में नेत्रम् फाउंडेशन को लुई ब्रेल मेमोरियल ट्रस्ट से आधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से अत्यंत गरीब, वंचित एवं प्रतिभाशाली दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों को नामित कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया है। इस क्रम में चयनित 10 दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों के खातों में ₹2000 की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
उक्त बातें नेत्रम् फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सह राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय, दरभंगा के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राकेश किरण झा ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि संघर्षरत विद्यार्थियों के लिए विश्वास और संबल का सशक्त आधार है।
लुई ब्रेल मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि नेत्रम् फाउंडेशन को नामांकन का अधिकार देना विश्वास की अभिव्यक्ति है और इसका उद्देश्य वास्तविक जरूरतमंद विद्यार्थियों तक सहायता पहुँचाना है।
नेत्रम् फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री उज्जवल कुमार ने कहा कि यह पहल दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों के शैक्षिक जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
ट्रस्टी श्री अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सहायता पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करेगी।
ट्रस्टी श्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि यह सहयोग विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नई ऊँचाई देगा।
साथ ही नेत्रम् फाउंडेशन के माध्यम से दरभंगा में कौशल आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण की भी शुरुआत की जा रही है। दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दृष्टि दिव्यांग युवक नवीन कुमार के प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव श्री डेविड एक्सीलियम के मार्गदर्शन में विशेषज्ञ बिहार टीम दरभंगा आकर सामाजिक सहयोग से संपूर्ण प्रशिक्षण सेटअप स्थापित करेगी और प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करेगी।
नेत्रम् फाउंडेशन संकल्पित है कि बिहार में दृष्टि दिव्यांगों के लिए शिक्षा, स्वावलंबन और गरिमामय जीवन का नया अध्याय लिखा जाए।
