#MNN24X7 पूसा दिनांक 19 जनवरी, बिते रविवार को पूसा प्रखंड मुख्यालय के समीप खेल मैदान में स्व० निर्मला देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरपुर पूसा और माधोपूर के बीच खेला गया। जिसमें माधोपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए थे। जिसका पीछा करते हुए हरपुर पूसा की टीम ने 6 विकेट खोकर 19.4 ओवर में 165 रन का लक्ष्य प्राप्त किया, दोनों टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

मुख्य अतिथि अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा के उपाधीक्षक राकेश कुमार एवं अतिथि पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने सर्वप्रथम स्वर्गीय निर्मला देवी जी को याद करते हुए, उपस्थित सैकड़ो दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और वे अपने खेल में और भी मेहनत और लगन से जुटते हैं। इससे खिलाड़ियों को अपने कौशल को विकसित करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी प्रेरणादायक होते हैं और खेल के प्रति उत्साह और जुनून को बढ़ावा देते हैं।

हरपुर पूसा विजेता टीम के कप्तान मालबाबू राय व अमरजीत यादव को TVS SPORT मोटरसाइकिल व ट्रॉफी और माधोपुर उविजेता टीम के कप्तान आदर्श कुमार को 35 हजार रुपये के चेक व ट्रॉफी एवं मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। महमदपुर देवपार पंचायत के मुखिया अनिल कुमार राय स्व. निर्मला देवी माताजी के याद में प्रत्येक वर्ष टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन करते है। क्रिकेट टूर्नामेंट समापन में युवा समाजसेवी मनीष कुमार यादव, अजय कुमार, क्रिकेट कमेंटेटर प्रियरंजन, राजेश कुमार उर्फ बुटन, क्रिकेट आयोजक टीम धीरज चौधरी, रवि रंजन, रवि उर्फ बिजली, सौरभ कुमार,अमरजीत अमर, राकेश कुमार, शशि कुमार, बिट्टू कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार, आकाश कुमार सदस्य व हजारों दर्शकों उपस्थित थे।