सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई–जिलाधिकारी।
शांति व्यवस्था बनाए रखने में शांति समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान।
#MNN24X7 दरभंगा, 20 जनवरी, आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित डॉ.अम्बेदकर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में सरस्वती पूजा 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी तथा प्रतिमाओं का विसर्जन 24 एवं 25 जनवरी 2026 को संभावित है। इसे ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
शांति समिति के सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को संबंधित पदाधिकारियों द्वारा संज्ञान में लिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले में शांति एवं सौहार्द वातावरण बनाए रखने में शांति समिति के सम्मानित सदस्यों का भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है और सरस्वती पूजा के दौरान भी उनका सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा।
जिलाधिकारी ने अग्निशमन पदाधिकारी को सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत को पूजा पंडालों में विद्युत तारों एवं कनेक्शनों की जांच कर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि सरस्वती पूजा को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी एवं दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से जिला शांति समिति के सभी सदस्यों को उनके निरंतर सहयोग, समर्पण एवं सफल प्रयासों के लिए जिलाधिकारी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
पूजा स्थलों के समीप नगर निगम के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव तथा पूजा पंडालों में कचरा संग्रहण हेतु प्लास्टिक डस्टबिन की व्यवस्था का सुझाव भी दिया गया, जिस पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रड्डी ने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है।
सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी पूजा पंडालों एवं संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी तथा 24 घंटे निगरानी की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले सीधे जेल की हवा खाएंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री राकेश कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
शांति समिति के सदस्यों में श्री श्याम किशोर प्रधान, श्री अशोक नायक, श्री सुनील कुमार मंडल, श्री नवीन सिन्हा, श्री नवीन खटीक, मो. असलम, मो. दुलारे, श्री देवेंद्र झा सहित सभी सम्मानित एवं कर्तव्यनिष्ठ सदस्य आदू उपस्थित थे।
सभी सदस्यों ने एक स्वर में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का भरोसा दिलाया।
