10 फरवरी 2026 से जिले में चलाई जाएगी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम।
#MNN24X7 दरभंगा, 24 जनवरी, फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन के लिए इस बार सरकार के साथ-साथ समुदाय की शक्ति भी जुटाई जा रही है।

जिले में आगामी 10 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले “सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम” में जीविका दीदियां भी अग्रणी भूमिका निभाने जा रही हैं।
इस अभियान का उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक नागरिक को डीईसी,एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन की दवा का सेवन कराया जाए,ताकि फाइलेरिया संक्रमण की श्रृंखला को पूरी तरह तोड़ा जा सके।
जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार इस वर्ष जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विशेष रणनीति अपनाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जीविका संगठन, पंचायती राज प्रतिनिधि, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमोद कुमार शर्मा ने बताया कि जीविका दीदियों को इस अभियान में घर-घर जाकर लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने कहा, “जीविका दीदियां ग्रामीण समाज में विश्वास का प्रतीक हैं। उनकी भागीदारी से न केवल दवा सेवन दर में वृद्धि होगी बल्कि लोगों में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता भी तेजी से फैलेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो लंबे समय तक शरीर में रहने पर स्थायी विकलांगता तक का कारण बन सकती है। इसलिए इससे बचाव का एकमात्र तरीका है कि हर व्यक्ति इस दवा का सेवन करे।
दवा पूरी तरह सुरक्षित है और चिकित्सकों की देख रेख में दी जाती है।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दवा सेवन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मी और जीविका दीदियां मिलकर घर-घर जाएंगी।
जिन परिवारों के सदस्य उस समय घर पर नहीं होंगे,उन्हें अगले दिन पुनः जाकर दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि “इस अभियान को सफल बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
फाइलेरिया मुक्त दरभंगा का लक्ष्य तभी संभव होगा जब हर नागरिक दवा का सेवन करेगा।
विभागीय निर्देशानुसार, जिले में चयनित प्रखंडों में सभी लोगों को इस अभियान के अंतर्गत कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।
दवा वितरण के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सभी कार्यकर्ता सुरक्षित एवं प्रभावी तरीके से दवा वितरण कर सकें।
डॉ मिश्रा ने बताया कि “राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दरभंगा जिले ने इस दिशा में पहले ही कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी इस अभियान को नई ऊर्जा देगी और लोगों तक सरकारी संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाएगी।”
उन्होंने आम जनता से अपील की कि सभी लोग पूरे परिवार के साथ इसका सेवन कर फाइलेरिया मुक्त समाज की दिशा में सहयोग करें।
मौके पर पिरामल फाउंडेशन से चन्द्रेश कुमार कर्ण एमडीएसी कोऑर्डिनेटर रघुवीर राज सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
