#MNN24X7 समस्तीपुर, कल दिनांक 29 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10:30 बजे चांदनी चौक से जुलूस निकालकर भाकपा-माले के युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्मार-पत्र सौंपेगा। यह स्मार-पत्र मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान स्थित सभा स्थल पर सौंपा जाएगा।

आरवाईए की ओर से जिले में बंद पड़ी चीनी मिल एवं पेपर मिल को चालू करने, उद्योग-धंधों को पुनः खोलने, खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति, बढ़ते अपराध पर रोक तथा छात्राओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने समेत युवाओं से जुड़े विभिन्न ज्वलंत सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने बताया कि इस संबंध में आज जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को स्मार-पत्र सौंपने की विधिवत व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।

युवा संगठन ने स्पष्ट किया है कि जब तक जिले में रोजगार, सुरक्षा और शिक्षा से जुड़े सवालों का ठोस समाधान नहीं होगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।