#MNN24X7 समस्तीपुर, मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के दौरान जुलूस निकालकर मांगपत्र सौंपने की पूर्व सूचना के बाद समस्तीपुर शहर में पुलिस की कार्रवाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। माले नेता के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने विवेक-विहार मुहल्ला स्थित उनके आवास को घेर लिया और लंबी पूछताछ की।
बताया गया कि इस दौरान पुलिसकर्मी वरीय अधिकारियों से लगातार फोन पर मशविरा करते रहे। पूछताछ के समय माले नेत्री व उनकी पत्नी बंदना सिंह के साथ-साथ बेटी और बेटा भी मौजूद रहे। घटना से न सिर्फ परिवार बल्कि मुहल्ले के लोगों में भी दहशत और संशय का माहौल बन गया।
माले नेता का कहना है कि पुलिस ने बाद में स्वयं को मुख्यमंत्री की ‘इंटरनल सिक्योरिटी’ बताते हुए यह कहकर स्थान छोड़ा कि “सुबह बात करेंगे।” उन्होंने सवाल उठाया कि रात के अंधेरे में घर घेरकर सोए हुए लोगों और पूरे मुहल्ले को परेशान करना कितना उचित है।
माले नेता ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई के बावजूद पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज आइसा के बैनर तले समस्तीपुर के चांदनी चौक से सुबह 10:30 बजे जुलूस निकाला जाएगा और मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक कार्यशैली और नागरिक अधिकारों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
