दरभंगा जिला के मिर्जापुर चौक पर स्थित एयरटेल कंपनी के द्वारा एयरटेल का आधुनिक स्टोर खोला गया है। यहां कस्टमर को सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी। जैसे कि प्रीपेड सिम, पोस्टपेड सिम ,अटल पेंशन योजना, ब्रॉडबैंड, एमएनपी, सिम शॉप, डीटीएच आदि सुविधाएं दी जाएगी।
इस स्टोर के उद्घाटन समारोह में बिहार एंड झारखंड d2c हेड रघुवीर सिंह रायजादा, d2c मार्केटिंग विशाल मुनका, जोनल मैनेजर d2c स्नेहल खेतान आदि लोग मौजूद थे।
26 May 2022
