दरभंगा। गुरुवार की देर शाम एक नवविवाहिता के पंखे से लटक कर जान देने की घटना सामने आई है।इस घटना ने स्थानीय लोगों के रूह तक को सिहरा दिया है। आखिर क्यों एक नव विवाहिता ऐसा करेगी जबकि शादी के बाद उनके हजारों सपने होते हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो वो ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो गयी।

मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी की बताई जाती है। जहां एक नवविवाहिता लड़की की संदेहास्पद स्थिति में पंखे से लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।इस घटना के उपरांत चारों ओर डर और दहशत का माहौलबन गया है। घटना की भयावहता एक बार फिर लोगों के दिलों दिमाग पर छाने लगा है।

मृतिका के पति सौरभ कुमार ने बताया कि मैं ट्यूशन पढ़ाने गया था आया तो देखा कि छप्पर में लगे हुए पंखे से उसकी लाश लटकी हुई है। ज्योंही उसने उसकी लाश को लटकता देखा उसके बाद इस घटना की पूरी जानकारी अपने पिता और ससुर को दी। तदोपरांत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

अब जांच पूरी हो जाने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर किस कारण उसने इस तरह का कदम उठाने का फैसला ले लिया या फिर और ही कोई बात हो सकती है। इसका फैसला अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। अभी इस मामले में कोई, कुछ भी कहने से बच रहा है। अब सब कुछ रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।