दरभंगा। दरभंगा की गृहणी ने ऑनलाइन डूडल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित कर पूरे एशिया मे धूम मचा दी है। दरभंगा के पूर्व मेयर दंपति ओमप्रकाश खेड़िया व बैजयंती खेड़िया की बहू प्रतिभा बोंदिया खेड़िया ने कोरोना काल में बच्चों को आनलाइन डूडल आर्ट सिखाने में कीर्तिमान हासिल किया है।
पिछले दिनों अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राष्ट्रीय बाल विकास ने प्रतिभा बोंदिया खेड़िया के साथ मिलकर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 15अगस्त 2021 को ऑनलाइन डूडल आर्ट प्रतियोगिता आयोजित किया जिसमे प्रतिभा द्वारा प्रशिक्षित 1031 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस तरह के प्रतियोगिता में इतने अधिक प्रतिभागियों का भाग लेने का कीर्तिमान है ।
प्रतिभा बोंदिया के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन्हे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। प्रतिभा ने बताया कि कोरोना काल मे आपदा मे अवसर मूलमंत्र का पालन कर दस दिनों तक बच्चों को आनलाइन नि: शुल्क डूडल ड्राइंग सिखलाई जिसमे अनेक बच्चे लाभान्वित हुए।
उन्होंने बताया कि हम अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राष्ट्रीय बाल विकास के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने यह सम्मान देकर मेरे मनोबल को बढ़ाया । सम्मान मिलने पर प्रतिभा को बधाई देनेवाले लोगों का तांता लग गया है।