दरभंगा, 27 मई 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक/नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा से मुआवजा हेतु कुल – 48 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें 05 प्रस्ताव त्रुटिपूर्ण, शेष – 43 मुआवजा प्रस्ताव एवं पूर्व के त्रुटिपूर्ण मामलों में से 02 मामलों का वांछित कागजात प्राप्त हुए तथा 10 वादी/वादनी द्वारा द्वितीय किस्त मुआवजा भुगतान से संबंधित अंतिम प्रतिवेदन के साथ अभ्यावेदन प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल – 55 प्रस्ताव प्राप्त हुए एवं 01 पेंशन स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिन्हें दर्ज प्राथमिकी एवं चार्ज शीट के आधार पर मुआवजा देने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
इनमें 04 मामलें हत्या के एवं 50 मामले गाली-गलौज, मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने से संबंधित शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा – 03(I)(r)(s) एवं भारतीय दण्ड विधान से सम्बद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी होने पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति के पीड़ित/लाभुकों/आश्रितों को कुल मुआवजा 01 लाख रूपये, हत्या के मामलें में भारतीय दण्ड विधान की धारा 302 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा – 03(I)(g) के अन्तर्गत कुल मुआवजा राशि 08 लाख 25 हजार रूपये एवं यौन उत्पीड़न यानि लज्जा भंग के मामलें में कुल मुआवजा राशि 02 लाख रूपये प्रदान किया जाता है।
प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत देय मुआवजा का 25 प्रतिशत् राशि तथा चार्जशीट होने के उपरांत पर देय मुआवजा का 50 प्रतिशत् एवं सजा मुकर्रर होने पर देय मुआवजा का शेष 25 प्रतिशत् राशि प्रदान की जाती है। मुआवजा प्रदान करने हेतु स्वीकृत मामलों में कुल – 42 लाख 12 हजार 500 रूपये की स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी।
हत्या का पहला मामला बहादुरपुर थाना में सदर प्रखण्ड के भेलुचक दाल मिल रोड, सदर थाना, दूसरा मामला सदर थाना में सदर प्रखण्ड के ग्राम – गढ़ियाँ, सदर थाना, तीसरा मामला सदर थाना में बहादुरपुर प्रखण्ड के ग्राम – कमलपुर छपरार, बहादुरपुर थाना एवं चौथा मामला बिरौल थाना में बिरौल प्रखण्ड के ग्राम – अम्बा, बिरौल थाना, जिला दरभंगा से संबंधित है।
बैठक में माननीय विधायक, बेनीपुर डॉ.विनय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मदन प्रसाद, माननीय सदस्य (विशेष लोक अभियोजन एस.सी./एस.टी) संजीव कुमार कुँवर, माननीय सदस्य विजय कुमार पासवान, राम प्रवेश पासवान, अमर राम, सुभाष महतो, अंचलाधिकारी, बहेड़ी, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एस.सी./एस.टी शाखा के प्रभारी एवं एस.सी./एस.टी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
27 May 2022
