दरभंगा। भाकपा माले नगर कमेटी की ओर से वार्ड नंबर 20 की विभिन्न समस्याओं को लेकर दरभंगा नगर निगम के आयुक्त से शिष्टमंडल मिला।संयुक्त शिष्टमंडल में सदीक भारती महानगर सचिव , सोनू यादव , प्रत्याशी पति वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 20, रिजवान आजाद जोन प्रभारी ,राजा पासवान जिला सचिव बिल्डिंग निर्माण यूनियन । खैरुन्निसा , गुलशन खातून , निवासी वार्ड नंबर 20।

यह शिष्टमंडल दरभंगा नगर आयुक्त के आमंत्रण पर वार्तालाप के लिए मिलानगर आयुक्त से भाकपा माले नेताओं की सकारात्मक वार्ता हुई ।दिनांक 31, 5 , 2022 को दरभंगा नगर निगम के समक्ष वार्ड 20 की जनता की ओर से दी जाने वाली एक दिवसीय धरना को स्थगित कर दिया गया ।
हम लोगों की सकारात्मक वार्ता वार्ड 20 के मोहल्ला सतमा पुल में नल जल योजना के अंतर्गत दिए गए पानी कनेक्शन के पाइप को काट दिया गया था अब उसको जोड़ दिया जाएगा।

वार्ड नंबर 20 के समूर्ण वार्ड में नाला का सफाई, व नाला निर्माण का कार्य होगा । सुकमा पुल में एक समरसेबल गारने के सवाल पर सहमति बनी। सहित 10 सूत्री मांगों पर सकारात्मक नगर आयुक्त से वार्ता हुई ।