दरभंगा। नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर के साथ आज एक बैठक हुई lबैठक में मंचासीन चैम्बर अध्यक्ष श्री पी.के. अग्रवाल उनकी बायीं ओर क्रमशः नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. मोo शमसाद एवं पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता श्री विजय कुमार थेl उनकी दायीं ओर क्रमशः चैम्बर उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन, महामंत्री श्री अमित मुखर्जी एवं कोषाध्यक्ष श्री विशाल टेकरीवाल और कार्यसमिति सदस्य श्री अजय गुप्ता उपस्थित थे
।