दरभंगा। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर का उद्घाटन एम आर एम महाविद्यालय के सेमिनार हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो एस पी सिंह, मुख्य अतिथि अभाविप बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी, विशिष्ट अतिथि विभाग प्रमुख डा विनोदानंद झा, प्रो अजीत चौधरी, संतोष दत्त झा, प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप एवं एम आर एम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो रूपकला सिन्हा के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत गान आस्था निगम, कार्यक्रम का विषय प्रवेश अभाविप के प्रांत सह मंत्री पूजा कश्यप एवं मंच संचालन छात्रा सिम्मी ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रांत अध्यक्ष डा ममता कुमारी ने कहा छात्राओं का समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और मजबूती से अपना विचार रखने का एक मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस सर्जना निखार शिविर के माध्यम से लगातार 16 वर्षो से करती आ रही है। जिसमे हरेक साल सैकड़ों छात्राए गर्मियों की छुट्टियों में इस शिविर का हिस्सा बनकर स्वावलंबी बन रही और अनेकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रही।

उदघाटनकर्ता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी सिंह ने कहा की चाहे विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हो या फिर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मिलने वाले सम्मान हरेक जगह अब महिलाए पुरुषो के तुलना में आगे बढ़ रही है। यहां तक की विश्वविद्यालय में कुल नामांकित संख्या में भी छात्र के तुलना में छात्रा की संख्या अनुपात ज्यादा है। छात्राओं को अपने विभिन्न प्रकल्पो आयामों के माध्यम से कैंपस में लाने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करती रही है यह निश्चित ही सराहनीय है। अभाविप दरभंगा की यह पहल सर्जना निखार शिविर के माध्यम से छात्राए आत्मनिर्भर बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगी।

विभाग प्रमुख डा विनोदानंद झा ने कहा की छात्राओं के अन्दर की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मंच और हजारों छात्राओं को स्वावलंबन बना चुकी यह सर्जना निखार शिविर लगातार आयोजित होते रहे ऐसी कामना करता हु साथ ही इस तरह के आयोजन में सभी वर्गो का सहयोग प्रोत्साहन मिलता रहे ऐसी अपेक्षा करता हूं।

लनामिवी के पूर्व कुलानुशासक व भौतिकी के प्राध्यापक प्रो अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील एकता के ध्येय वाक्य के साथ छात्रों के बीच काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है , इस सर्जना निखार शिविर के माध्यम से विद्यार्थी परिषद द्वारा हजारों हजार छात्रा आज तक स्वावलंबन बनी है, समाज में सृजनात्मक, रचनात्मक कार्य करने वाला संगठन एकमात्र एबीवीपी ही है।

न्यूज टुडे के संपादक संतोष दत्त झा ने कहा कि समाज हित में विद्यार्थी परिषद का यह सर्जना निखार शिविर निश्चित रूप से छात्राओं के लिए एक आत्मनिर्भर बनने का मंच प्रदान करेगा। प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्राएं शिविर से आत्मनिर्भर बनकर परिवार और अपनी आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर समाज में एक अलग पहचान बना रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एम आर एम महाविद्यालय के प्रधानाचार्या डा रूपकला सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा की हमे गर्व की अनुभति होती है की हमारे महाविद्यालय में अनुशासित रूप से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अभाविप दरभंगा के द्वारा समाज को जागरूक करने के सजग प्रहरी के रूप में आयोजित करती आ रही है यह निश्चित ही सराहनीय है।

धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह छात्रसंघ महासचिव प्रीति कुमारी ने किया।

इस अवसर पर सभी विभागों के प्रशिक्षक, विभाग संयोजक उत्सव पराशर, जिला संयोजक हरिओम झा, नगर मंत्री सूरज ठाकुर, कार्यालय मंत्री प्रिंस चौधरी, विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक राहुल सिंह, जिला सोशल मीडिया संयोजक अनीश श्रीवास्तव,मणिकांत ठाकुर, नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमित वत्सल,ऋचा कुमारी, नूतन कुमारी, अस्मिता कुमारी, प्रीति कुमारी, अभिलाषा, अंशु कुमारी, शिवानी प्रिया, निशा कुमारी, रूपम कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी, दीपशिखा, अनिमा, नीली, जूही, निक्की सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।