नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के नेतृत्व में गठित राजद की 04 सदस्यीय जांच दल ने 06 मई 2022 को विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार का दौरा कर मनोज झा सहित 05 लोगो की आत्महत्या से सम्बंधित जानकारी स्थानीय लोगो से लिया था तथा पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं प्रकट किया व उन्हें ढाढ़स बंधाया थाl
आज बुधवार को राजद जांच दल के सदस्यों उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधायक डाo एज्या यादव तथा राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने नेता प्रतिपक्ष , बिहार से मिल कर जांच रिपोर्ट सौपीl विधायक आलोक कुमार मेहता तथा विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि मृतक मनोज झा ने साहूकार से 03 लाख रुपये कर्ज लिया थाl जिसके चक्रवृद्धि व्याज के बोझ तले मनोज दब गया थाl साहूकार द्वारा बार-2 अपमानित करने तथा पैसे के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की वजह से मनोज तथा उसके परिजनों को आत्महत्या करने को विवश होना पड़ाl
जांच दल ने पीड़ित परिवार के 01 सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग भी की हैl