पटना: बिहार की राजनीति के मुख्य धुरी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का 11 जून को 75वां जन्मदिन (Lalu Yadav Birthday) है. लालू यादव का जन्मदिन राजद इस बार सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस के रूप में मना रहा है. इस बार लालू यादव अपने जन्मदिन के मौके पर पटना में ही रहेंगे. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओ में काफी खुशी देखी जा रही है. लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी सुप्रीमो को गरीबों का संबल, सामाजिक न्याय व साम्प्रदायिक सौहार्द का सबसे प्रबल स्तंभ बताया है. साथ ही उन्होंने अपने नेताओं, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं समर्थकों से अपील किया है कि लालू यादव का जन्मदिन कैसे मनाना है.

तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि गरीबों के संबल, सामाजिक न्याय व साम्प्रदायिक सौहार्द के सबसे प्रबल स्तंभ और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी के 75वें जन्मदिवस को राजद सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है. सभी सक्षम नेताओं, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं समर्थकों से विनम्र निवेदन है कि वे इस शुभ अवसर पर आदरणीय लालू जी की गरीब केंद्रित और जन सरोकार की राजनीति के अनुरूप अपने क्षेत्र के अनाथ, निर्धन, कमजोर एवं जरूरतमंदों को अपनी क्षमतानुसार आदरपूर्वक भोजन करवाएं. अपने द्वारा आयोजित सामूहिक भोज में सुनिश्चित करें कि सभी वर्गों के लोगों को भोजन के लिए आमंत्रित किया जाए. जिससे आपके इस कदम से सामाजिक एकता, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिले.
maithilinewsnetwork
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन सामाजिक न्याय एवं सदभावना दिवस के रुप में पूरे राज्य में मनाया जाएगा. राज्य भर में पार्टी के सांसद, विधायक, पार्षद, जिला अध्यक्ष आदि पार्टी के जिला कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, विभिन्न गांवों, मोहल्लों में गरीबों को भोजन कराएंगे. वहीं कल यानी 11 जून को राजद कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन भी लालू प्रसाद करेंगे. जिसमें समाजवादी नेताओं से जुड़ी जीवनियां किताबों के जरिए लोग जान सकेंगे. बतातें चलें कि राज्य भर में लालू प्रसाद के समर्थक अलग- अलग तरीके से जन्म दिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं. कहीं ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है तो कहीं बच्चों के बीच किताबें बांटी जा रही है.