दरभंगा। भाकपा जिला परिषद् की बैठक में गांव-गांव तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पार्टी के जिला कार्यायल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता शैलेन्द्र मोहन ठाकुर ने की। पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गांव-कस्बों, मुहल्ले में सघन सदस्यता अभियान चलाकर सभी पंचायतों व नगर वार्ड में शाखा का गठन कर शाखा सम्मेलन, अंचल सम्मेलन जून और जुलाई के महीने में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। वहीं सितम्बर के दूसरे सप्ताह में जिला सम्मेलन करके जिला के अंदर सीपीआई को मजबूत करते हुए किसान, मजदूर, छात्र नौजवान, दलित, अकलियत व पीड़ितों के आंदोलन को तेज किया जाएगा।

21 जून को पार्टी के द्वारा दलित अधिकार आंदोलन के तहत पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर महाधरना का आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव नारायणजी झा ने कहा कि वर्तमान दौर में बिहार के अंदर अपराधिक घटनाएं चरम पर है। जिला और प्रदेश में हर दिन हत्या, बलात्कार, चोरी-डकैती की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी अपना उच्चतर स्तर को छू लिया है। ऐसी स्थिति है कि दुनिया का सबसे नौजवान देश भारत बेरोजगारी के कारण 2 जून के रोटी को तरस रहे हैं। यह सरकार महंगाई बढ़ाकर आम लोगों को जीना दूभर कर दिया है। कई महीनों से वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन लाभुकों को नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में सीपीआई आम लोगों को गोलबंद कर आंदोलन को तेज करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड मिथिलेश झा ने कहा कि पूरे देश के अंदर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, दलित, अकलियतो के हक-हकूक के लिए पार्टी ने अपने सांगठनिक ढांचा को मजबूत कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।

पार्टी की समझ है कि संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष व समाजवादी विचारधारा वाले लोगों को भी एकजुट कर आम-आवाम के हक-हकूक के लिए लड़ाई को तेज करना होगा। उन्होंने आने वाले नगर निकाय, नगर पंचायत और नगर परिषद् के चुनाव में पार्टी समर्थकों को जीत के लिए अभी से गोल बंद होने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापक गोल बंदी कर यह चुनाव लड़ा जाए। पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से आम लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं। वहीं उन्होंने सांगठनिक विस्तार पर भी विस्तार से चर्चा किया। वहीं पार्टी को वैचारिक रूप से मजबूत बनाने के लिए छात्र नौजवानों का चार दिवसीय कार्यशाला वैशाली जिला में 23 से 26 जून तक आयोजित होगी। उसमें जिला से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील किया।

बैठक को पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य व अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा, राज्य परिषद सदस्य शत्रुघ्न झा, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, सहायक जिला मंत्री सुधीर कुमार, प्रोफेसर साबिर अहमद बेग, पूर्व जिला अध्यक्ष किसान सभा अहमद अली तमन्ने, विश्वनाथ मिश्र, रामचंद्र साह, बृजभूषण सिंह ‘भोला’, राम शृंगार सिंह, दीपक कुमार मिश्रा, शरद कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, विद्या देवी, महेंद्र साह, राणा जवाहर सिंह, दिलीप भगत, रामनाथ पासवान, नबी हसन कारी, चंदेश्वर सिंह, जीवछ पंडित, हरेश कुमार सिंह, लाल बिहारी भगत आदि ने अपने विचार रखे।