दरभंगा। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने मनीगाछी प्रखंड के मकरन्दा ग्राम में खादी भण्डार मकरन्दा द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत दरभंगा जिले के चयनित युवा अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण सत्र का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने खादी ग्रामादयोग केंद्र का निरीक्षण किया एवं स्थानीय कारीगरों से बात-चीत कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार ने स्वरोजगार को गांव गांव तक पहुंचाने एवं उद्योग को प्रोत्साहन देने हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आरंभ किया है। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत नए उद्यम के लिए चयनित व पात्र आवेदकों को आर्थिक सहायता हेतु 10 लाख रुपए तक का ऋण सरकार प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली राशि व ऋण पर आवेदक को पचास प्रतिशत का अनुदान मिलेगा अर्थात आवेदक अधिकतम पांच लाख रुपये तक का अनुदान प्राप्त करेगा और वही शेष राशि पर एक प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा। उन्होंने कहा कि बहुत ही आसान किस्तों में ऋण की राशि को वापस करना होगा, इसके लिए 84 किस्ते निर्धारित की गई है ताकि लाभार्थी पर ज्यादा बोझ ना पड़े। सांसद ने कहा कि स्वरोजगार स्थापित कर आम लोग ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि आसपास के कई लोगों को रोजगार भी देंगे, जिससे समाज का अर्थिक कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के नागरिकों के लिए काफी लाभदायक है, इससे बेरोजगारी की दरों में गिरावट आएगी।

डॉ. ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व शुरू हुए आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी योजनाओं के साथ केंद्र व राज्य सरकार आज के आधुनिक समय में आम लोगों को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बना रही है। उन्होंने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चार भाग में दरभंगा जिले के कुल 594 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के तहत 140, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा उद्यमी योजना के तहत 152, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 152 और मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 150 महिला शामिल है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा समाज के विकास में सहभागी बनने हेतु साधुवाद दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश एवं राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से आम लोग लाभन्वित हो रहे है और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तीव्र गति से हो रहा है। उन्होंने उद्योग व उद्यमियों को प्रोत्साहन देने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन जी के प्रति आभार व्यक्त किया। सांसद के साथ खादी ग्रामादयोग के अमरेन्द्र कुमार, बिनोद मिश्रा, पंकज, चन्दन, पप्पू मिश्रा, महानन्द झा, कुणाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।