दरभंगा। नकली सोना देकर बैंक से लोन लेकर लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को लहेरियासराय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि बिशनपुर थाना क्षेत्र के चंदौली बसंत गांव के रहने वाले मोतिउर रहमान के पुत्र गुलाम हसनैन बैंक को नकली सोना देकर लोन ले लिया था। लोन की राशि बैंक को वापस नहीं कर फरार चल रहे थे।
बैंक प्रबंधक के द्वारा 5 अगस्त 2018 को थाना कांड संख्या 397/18 दर्ज करवाया था। बैंक प्रबंधक ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि सोना जांच करने वाले दुकानदार को विश्वास में लेकर नकली सोना जमा कर बैंक से लोन ले लिया है। बैंक का लोन भुगतान नहीं होने के बाद जब पड़ताल की गई तो सोना नकली निकला। थाना में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
10 Jun 2022
