मुजफ्फरपुर: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल अब फंसते दिख रहे हैं. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब यह विवाद बिहार भी पहुंच गया है. जहां मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में बीजेपी की सस्पेंड प्रवक्ता नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल और यति नरसिंहानंद पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर कराया गया है. जिसमें धारा 153, 292 ,505 ,124 A ,120 B,420,34 के तहत परिवाद दर्ज कराया गया है.
यह परिवाद मिठनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी एम राजू नैयर ने अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा के माध्यम से दर्ज कराया है. इस बारे में जानकारी देते हुए परिवादी एम राजू नैयर ने बताया कि यह लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा कर दंगे करा रहे हैं. ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डाल देना चाहिए. इसलिए हमने न्यायालय में पेश किया है और हमें विश्वास है कि इन पर कार्यवाही होगी. पूरे मामले को लेकर कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए 21 जून को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है.
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के चलते बीजेपी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नेता नवीन जिंदल की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी. इन दोनों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है. दिल्ली पुलिस की आइएफएसओ टीम ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल सहित 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बुधवार को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि घृणित संदेश में समूहों को उकसाने और हानिकारक माहौल बनाने की कोशिश की गई है.
10 Jun 2022
