दरभंगा। श्री श्री 108 खाटूश्याम मंडल घर घर कीर्तन का आयोजन दरभंगा शहर के मिर्ज़ापुर में हुआ जहाँ इस कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में भक्त आकर बाबा का दर्शन किए

वही आपको बताते चले की श्री श्री 108 खाटूश्याम मंडल घर घर कीर्तन श्री महाबीर प्रसाद सराफ के निवास श्यामकुंज मिर्ज़ापुर में आयोजित किया जहाँ भक्तों के बीच श्रद्धा पूर्वक कीर्तन का आयोजन किया गया।