दरभंगा। पुस्तकों की ज्ञान के साथ-साथ उन्हें बहुमुखी प्रतिभा के निखारने के लिए सर्जना निखार शिविर का आयोजन बच्चों में अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने के अवसर प्रदान करती है। आज अंदर की झिझक को दूर कर जिस तरह से छात्राएं संगीत के क्षेत्र में अपनी कैरियर संवार रही है यह प्रेरणास्रोत है।
उक्त सभी बातें आज दिनांक 13.06.2022, सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत आज तेरहवें दिन प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत संगीत के प्रशिक्षक मोहित पांडे ने बताया।
वहीं व्यक्तित्व विकास वर्ग में विशाल कुमार झा ने बताया कि जीवन में व्यक्तित्व के विकास के लिए अहम है। चरित्र का विकास और परिणाम के अंतिम छोर की परिक्लपना को सुदृढ़ कर कदम बढ़ायें। वहीं कंप्युटर का प्रशिक्षण वर्ग प्रशिक्षक राहुल सिंह ने दिया। फाइन आर्ट के प्रशिक्षक हेरंब शर्मा एवम अनामिका कुमारी ने बच्चो को हाथो की कला को रोजगार का साधन बनाने की विधि पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप, वैष्णवी कुमारी, पूजा कुमारी, जिला संयोजक हरिओम झा, नगर मंत्री सूरज ठाकुर सहित अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
14 Jun 2022