#MNN@24X7 गया 28 जनवरी। आज देर शाम गया जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि विगत कई दिनों से नक्सलियों के खात्मा के लिए जिला पुलिस के साथ एक कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा था, जिसमे सी आर पी एफ के 159 एवम 47 बटालियन, कोबरा के 205 बटालियन के सहयोग से छकरबन्दा क्षेत्र के लुटवा जंगल से पेसर आई. ई.डी.सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया,

जिसमे ए.के.47-1 नग, ए.के.47 मैगजीन 1नग, 9एम.एम. की 90 राउंड कारतूस, एस.एल. राइफल-एक नग, एस एल आर मैग्जीन-2 नगर, 3 मैगजीन बरामद किया गया। बरामद आई.ई.डी. को यथा स्थान नष्ट कर लुटवा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर बाकी बचे सामान की जप्ती सूची बनाकर सुपुर्द किया गया।

(सौ स्वराज सवेरा)

Web development Darbhanga