सिंहवाड़ा थाना अन्तर्गत चोरी की गई 04 मोटरसाईकिल, 02 मास्टर चाभी एवं 03 मोबाईल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

#MNN24X7 दरभंगा दिनांक 01.10.2025 को सिंहवाड़ा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तीन/चार मोटराईकिल से कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में घुमने के लिए निकला है। सिंहवाड़ा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 04 चोरी की मोटरसाईकिल, 02 मोबाईल एवं 02 मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया गया। 04 युवक घटनास्थल से फरार हो गये, पकड़ाये युवक राजा कुमार एवं छोटू कुमार का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया।

इनके द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए अंतरजिला संगठित गिरोह के रूप में मोटरसाईकिल चोरी कर गिरोह के सहयोग से नेपाल में बेचने की बात स्वीकार की गयी। इनके बरामद मोबाईल का जांच करने पर जाले हॉस्पिटल के पास से बुलेट मोटरसाईकिल चोरी किया हुआ का फोटोग्राफ, दुखी यादव नाम के व्यक्ति के व्हाट्एप नम्बर पर भेजते हुए कीमत के रूप में 30000/- रूपये का मैसेज पाया गया।

इनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर दुखी यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जब दुखी यादव के मोबाईल का जांच किया गया तो इनके मोबाईल में भी बुलेट चोरी का मैसेज पाया गया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत का साक्ष्य पाया गया एवं बताया गया कि मोटरसाईकिल को नेपाल में बेचवा दिया गया है। चोरी के चार बरामद मोटरसाईकिल में से एक करीब एक सप्ताह पूर्व सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत अग्यासपुर गांव से चोरी की गयी थी, एक मोटरसाईकिल करीब पांच दिन पूर्व मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना अंतर्गत चोरी की गयी थी, एक अन्य मोटरसाईकिल का गलत नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग किया जा रहा था एवं एक अन्य मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट का उपयोग किया जा रहा था जिन दोनों का सत्यापन किया जा रहा है। इनलोगों के द्वारा सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत छः मोटरसाईकिल, जाले थाना अंतर्गत एक बुलेट मोटरसाईकिल तथा जजुआर थाना (मुजफ्फरपुर) अंतर्गत दो मोटरसाईकिल चोरी करने की बात स्वीकार किया गया है जिसे अपने गिरोह के सदस्यों के द्वारा नेपाल में बेचवा दिया गया है।

संगठित अंतरजिला मोटरसाईकिल चोर गिरोह में संलिप्त फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी गई मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तारीः-राजा कुमार उम्र करीब 22 वर्ष, छोटु कुमार उम्र करीब 26 वर्ष, दुःखी यादव उम्र करीब 30 वर्ष.

बरामदगीः- उपरोक्त चोर द्वारा विभिन्न जगहों से चोरी गयी मोटरसाईकिल-04, मोबाइल-03, अभियुक्त राजा कुमार एवं छोटू कुमार के पास से जप्त मास्टर चाभी-02, अन्य थानों से भी उपरोक्त अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।