#MNN24X7 दरभंगा के CM आर्ट कालेज में पोलटिकल साइंस PG की पढ़ाई करनेवाली मोनिका रहस्मय तरीके से पिछले पांच दिनों से यानी 27 जून से गायब है। जिसका खबर लिखे जाने तक कोइ अता पता नहीं चल पाया है |

जानकारी के मुताबिक 27 जून को मोनिका कालेज भी आई थी और इसके सबूत कालेज में लगे CCTV कैमरे में भी कैद है। पहली तस्वीर कालेज के में गेट पर लगे CCTV कैमरे में कैद है जहा मोनिका कालेज कैम्पस में आती दिखाई दे रही है। इसके बाद कालेज के अंदर लगे CCTV में भी मोनिका की तस्वीर कैद है जहां वह कालेज की सीधी चढ़ अपने क्लास रूम जाती दिखाई दे रही है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है की मोनिका का कालेज से बहार निकलने की तस्वीर किसी भी CCTV कैमरे में कैद नहीं है |

मोनिका के पिता कालेज के सभी वीडियो देखने के बाद यह सवाल मीडिया के कैमरे पर उठा रहे है और पुलिस से अपने बेटी की बरामदगी की गुहार भी लगा रहे है | मोनिका के पिता ने अपने बेटी के लापता होने की सूचना दरभंगा नगर थाने को लिखित रूप से दिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज़ की गयी लेकिन पुलिस के हाथ खली होने के बाद बीतते समय के साथ परिवार का धैर्य जब जबाब देने लगा तब मोनिका के पिता ने दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से अपनी फ़रियाद लेकर मिलने उनके दफ्तर पहुंची जहा दरभंगा के सिटी sp ने उनकी पूरी बात सुनी इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मोनिका की तालाश के लिए सदर SDPO के नेतृत्व में पुलिस की एक SIT टीम का गठन किया गया इसके बाद अब मोनिका की तालाश तेज़ कर दी गयी है |

SIT टीम के प्रमुख सदर SDPO राजीव कुमार आज खुद दल बल के साथ CM आर्ट कॉलेज पहुंचे और सभी बिंदुओं की जांच की वही कॉलेज के CCTV को भी बारीकी से पुलिस खंगाल रही है | जांच करने पहुंचे SDPO राजीव कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है | बतादे की मोनिका समस्तीपुर की रहनेवाली है और जब जब क्लास होता तब वह ट्रेन के माध्यम से अकेले दरभंगा अपने कालेज पहुँचती थी और क्लास के बाद अकेले ही शाम तक घर पहुंच जाती थी और यह क्रम पिछले एक वर्ष से लगातार चल रहगा था इसकी पुष्टि खुद मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा ने भी किया है |

मोनिका के पिता ने अपनी बेटी पर पूरी आस्था जताते कहा की वह कोइ गलत कदम नहीं उठा सकती बल्कि उनकी बेटी के साथ कही कुछ गलत न हो जाये इसकी चिंता है साथ में उन्होंने यह भी कहा की यहाँ तो कई लोग बहुत कुछ कहते है अगर हम उनकी बात मान भी ले तो आखिर मेरी बेटी कहा है पुलिस उसे उसी हाल में बरामद तो कर दे |