#MNN@24X7 दरभंगा।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में दिनांक 23.01.2023 को अपराहन 1:45 बजे से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर डोली सिन्हा एवं कुल सचिव प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

27 जनवरी से दक्ष वार्षिक खेल का होगा आयोजन। (U-14, U-17 एवं U-19) वर्ग के खिलाड़ियों के बीच होगी प्रतियोगिता।


साथ ही विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के अध्यक्ष,विभिन्न संकायों के संकाय अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।

ज्ञातव्य हो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ-अवसर पर आयोजित अंतर विभागीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र, कुलपति महोदय के कर कमलों से प्रदान किया जाएगा तथा सभी सहभागी छात्र- छात्राओं को भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

Web development Darbhanga