#MNN@24X7 दरभंगा, विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग में आर्थिक हल, युवाओं को बल विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रबंधन एवं परामर्श केंद्र दरभंगा द्वारा आज 1अप्रैल को संगीत एवं नाटक विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परामर्श केंद्र के पदाधिकारी राजीव रंजन व सहयोगी संजय कुमार ने विद्यार्थियों को बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न आर्थिक योजनाओं से अवगत कराया।
उन्होंने तीन प्रकार की योजनाओं से उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया पहला बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दूसरा मुख्यमंत्री निश्चय एवं सहायता भत्ता योजना व तीसरा कुशल युवा कार्यक्रम आदि. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 10वीं या 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपना अध्ययन निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा ₹400000 तक का शिक्षा ऋण दिए जाने की सुविधा है. जिसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नाम से जाना जाता है.इसके अंतर्गत वैसे विद्यार्थी जो 12 में या स्नातक के बाद अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र भरकर फोटो चिपकाकर उसके साथ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र आवेदक के पास बुक की छाया प्रति ऐडमिशन लेटर या प्रोस्पेक्टस तथा आवासीय प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना अनिवार्य है.
राजीव रंजन ने आगे बताया 12वीं पास 20 से 25 वर्ष के युवाओं को जो आगे नहीं पढ़ रहे हैं या पढ़ रहे हो के लिए बिहार सरकार द्वारा ₹1000 प्रति माह 2 वर्षों के लिए सहायता के तौर पर दिए जाने की योजना है.इस योजना को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के नाम से जाना जाता है योजना के के अंतर्गत सहायता राशि के अलावा मुफ्त में कुशल युवा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. आवेदन पत्र के साथ 10वीं या 12वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र बैंक खाता पासबुक आवासीय प्रमाण पत्र तथा विद्यालय या महाविद्यालय का परिचय प्रमाण पत्र पत्र के साथ इस योजना के लाभ हेतु आवेदन किया जा सकता है.
उन्होंने कुशल योग युवा कार्यक्रम योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम दसवीं पास अथवा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत उपाधि प्राप्त कर चुके युवाओं को भाषा हिंदी अंग्रेजी एवं व्यवहार कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है.सामान्य वर्ग से 15 से 18 वर्ष तक ओबीसी के लिए 15 से 31 वर्ष तक तथा एसटी के लिए 15 से 33 वर्ष आयु सीमा का निर्धारण किया गया है।
इस पूरे कार्यक्रम का दिशा निर्देशन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पम नारायण कर रही थी वही इस कार्यक्रम में विभाग की डीन महोदय प्रोफेसर लावण्या कृति सिंह काव्या समस्त शिक्षक कर्मचारी छात्र गण उपस्थित थे.