#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नैक तैयारी से संबंधित कल से प्रारंभ विभागवार प्रस्तुति के क्रम में आज दूसरे दिन कुलपति की अध्यक्षता में चार विभागों- भौतिकी, जन्तु विज्ञान, अंग्रेजी तथा हिन्दी की प्रस्तुति हुई, जिसमें प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, आइक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर, आइक्यूएसी कोर कमेटी के सदस्य डा अवनि रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार मेहता तथा डा दिवाकर झा, उक्त चार विभागों के विभागाध्यक्ष- प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो शिशिर कुमार वर्मा, प्रो मंजू राय एवं प्रो राजेन्द्र साह तथा उनके विभागीय शिक्षकों ने भाग लिया।
कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने नैक की दृष्टि से उक्त चार विभागों की प्रस्तुति का अवलोकन कर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये और विभागीय प्रोफाइल में जो कमियां थीं, उन्हें दूर कर पुनः एक सप्ताह के बाद प्रस्तुति देने का निर्देश दिया।
इस प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य नैक की टीम के आगमन से पूर्व ही विश्वविद्यालय अपनी तमाम कमियों को दूर कर अच्छाइयों को प्रस्तुत कर सके तथा नैक द्वारा जो सूचनाएं मांगी गई हैं, वे प्रमाणिकता के साथ दी जा सके। आईक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर ने सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि इसी प्रकार कल 4 विभागों- दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू एवं मैथिली के विभागीय प्रोफाइल का कुलपति के द्वारा अवलोकन किया जाएगा।
09 Feb 2023