सचिव ने शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से की बातचीत, स्वच्छता, भौतिक संरचना एवं कार्य प्रणाली की तारीफ की।

#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार सरकार के शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का अपराह्न काल में औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में वे परीक्षा विभाग, उप कुलसचिव कार्यालय, जन्तु विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान आदि का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम शिक्षा सचिव ने कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

तत्पश्चात वे मुख्य रूप से उप कुलसचिव कार्यालय तथा परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उनके साथ वित्तीय परामर्शी डा दिलीप कुमार, कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित, उप कुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान तथा उप परीक्षा नियंत्रक डा मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे। इस क्रम में सचिव ने छात्र- छात्राओं से बातचीत भी की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उप कुलसचिव द्वितीय डा दिव्या रानी हंसदा ने अपने कार्यालय में सचिव का स्वागत करते हुए अपने विभाग के कार्यों एवं कार्य- प्रणाली की जानकारी दी। उप परीक्षा नियंत्रक डा मनोज कुमार के कार्यालय में भी शिक्षा सचिव की उनसे अच्छी बातचीत हुई। डा मनोज ने छात्रों द्वारा माइग्रेशन, औपबंधिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, चालान कटाने, मूल प्रमाण पत्र आदि प्राप्त करने के तौर- तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं परीक्षा विभाग में परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र से बातचीत के क्रम में उन्होंने टी आर के डिजिटलाइजेशन तथा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल ओपन करने का सुझाव दिया, ताकि कोई भी छात्र कहीं से भी अपना आवेदन परीक्षा विभाग को भेज सके और छात्र को ससमय प्रमाण पत्र मिल सके।

तदोपरांत शिक्षा सचिव जन्तु विज्ञान विभाग के निरीक्षण क्रम में अध्यक्ष प्रो अजयनाथ झा, शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी तथा शोधार्थियों- विद्यार्थियों से बात की तथा प्रयोगशाला एवं वर्गकक्ष आदि की स्वच्छता की प्रशंसा की। फिर वे भौतिकी विज्ञान विभाग जाकर अध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह आदि से बात की और आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

अंत में शिक्षा सचिव पुनः कुलपति कार्यालय आकर उनसे बातचीत के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर की साफ- सफाई, हरियाली, वर्ग संचालन, भौतिक संरचना आदि की प्रशंसा करते हुए इनके लिए कुलपति को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मैं कई विश्वविद्यालयों का निरीक्षण किया हूं, पर मिथिला विश्वविद्यालय को काफी बेहतर पाया। यहां की कार्य प्रणाली बहुत अच्छी है तथा सत्र भी नियमित है। निरीक्षण के उपरांत शिक्षा सचिव काफी प्रसन्नचित दिखे। उनका निरीक्षण एवं बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

मिथिला की परंपरा के अनुसार कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव का पाग- चादर आदि से स्वागत किया।