#MNN@24X7 दरभंगा, दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी 2023 के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 192245 से अधिक हो गई है। इसमें 152140 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। सीईटी 2023 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20.02.2023 से आरंभ है, जिसकी बिना विलंब शुल्क के साथ 15.03.2023 अंतिम तिथि थी। दिनांक 15.03.2023 की शाम पांच बजे तक 192245 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। साथ ही शिक्षा शास्त्री के लिए अब तक 2059 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि में ही आवेदन करने वालों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक होने पर प्रसन्नता जाहिर की। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के नेतृत्व में सीईटी बीएड की टीम ने आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी। यह आकड़ा इस बात का सबूत है। कुलपति महोदय ने कहा कि राज्य के सभी 14 विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों से बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों की सूची मांगी गई है। कई विश्वविद्यालयों से सूची प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त महाविदयालयों/संस्थानों के नाम सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए जोड़ा जाएगा।

सीईटी-बी.एड.-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं किये हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 16.03.2023 से 20.03.2023 तक निर्धारित विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ कर सकेंगे। वैसे अभ्यर्थी जो अपने को पंजीकृत करा चुके हैं, किंतु दिनांक 15.03.2023 तक शुल्क जमा नहीं किये हैं, वे अभी भी बिना विलंब शुल्क के राशि जमा कर सकते हैं।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 16.03.2023 से 20.03.2023 तक कर सकेंगे। 08.04.2023 (शनिवार) को दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तिथि प्रस्तावित है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु अभ्यर्थी तत्काल नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रो. मेहता ने बताया कि सीईटी-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। इसमें अबतक प्रथम वरीयता के आधार पर केंद्रों के चयन के मामले में अभ्यर्थियों की पहली पसंद पटना शहर है।

प्रो. मेहता ने कहा कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों पटना विश्वविद्यालय, पटना; बीएनएमयू, मधेपुरा; एलएनएमयू, दरभंगा; एमएमएच विवि, पटना; मुंगेर विवि, मुंगेर; पाटलिपुत्र विवि, पटना; पूर्णिया विवि, पूर्णिया; टीएमबी विवि, भागलपुर; वीकेएसयू, आरा; बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर; आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना; जेपी विश्वविद्यालय, छपरा; केएसडीएसयू, दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय, गया के दो वर्षीय बीएड के महाविद्यालयों व संस्थानों की 37500 सीटों पर एवं शिक्षा शास्त्री की 100 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।