#MNN@24X7 दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बी.एड. (नियमित) के छात्र-छात्राओं ने “सामुदायिक सेवा” के अंतर्गत “जरुरतमंदों को वस्त्र-वितरण” किया । वस्त्र-वितरण के लिए बी.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की तीन टोलियाँ बनाई गईं।
एक टोली ने शनि मंदिर, म्यूजियम गेट, दरभंगा, दूसरी टोली हनुमान मंदिर, लहेरिया सराय टावर तथा तीसरी टोली शनि मंदिर, लहेरिया सराय रेलवे स्टेशन पर वस्त्र-वितरण किया। हर आयु समूह के लिए वस्त्र बांटे गए- बच्चों के कपड़े, महिलाओं के लिए साड़ी एवं अन्य वस्त्र, एवं पुरुषों को पैन्ट, शर्ट, टी-शर्ट, चादर इत्यादि बांटे गए।
इससे पूर्व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टोलियों को रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा कि बी.एड. (नियमित) के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के साथ सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहते हैं।
इसी क्रम में आज इन्होंने वस्त्र-वितरण का आयोजन किया है। इससे समाज में अच्छा सन्देश जाता है। विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने कहा कि बी.एड. (नियमित) लगातार यह प्रयास करता रहा है कि हमारे छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षण में, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रगणी रहें। बी.एड. (नियमित) प्रति वर्ष सामाजिक सेवा के कार्यों- रक्तदान, वस्त्रदान एवं शिक्षादान का आयोजन करता है।
इसी क्रम में आज छात्र-छात्राओं ने जरुरतमंदों के लिए वस्त्र-वितरण का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपने-अपने घरों से नए एवं उपयोग किये विभिन्न प्रकार के वस्त्र लेकर इकठ्ठा किया एवं जरुरतमंदों के बीच बांटा।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. निधि वत्स, डॉ. शुभ्रा, डॉ. स्वर्णरेखा, कुमार सत्यम, डॉ. मिर्ज़ा रूहुल्लाह बेग, गोविन्द कुमार, डॉ. जय शंकर सिंह, प्रसेनजित रॉय, डॉ. बबिता रानी, सुनील कुमार गुप्ता एवं राजू कुमार उपस्थित रहे।