#MNN@24X7 दरभंगा 05 मार्च , प्रो० मुश्ताक अहमद, कुलसचिव, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने आज होली की छुट्टी से पूर्व अंतिम कार्य दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्रों से मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस मौके पर उन्होंने माननीय कुलपति महोदय प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह के शुभकामना संदेश को प्रेषित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्रों का अनवरत सहयोग मिलने के कारण ही विश्वविद्यालय अल्प समय में विविध क्षेत्रों में आशातीत सफलता हासिल कर पाई है। माननीय कुलपति महोदय ने सभी कर्मियों से अपने अंदर के कमियों के ऊपर विजय पाने और अपने कर्म से इस विश्वविद्यालय को सूबे का ही नही बल्कि देश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाने मे महत्ती भूमिका निभाने का आह्वान किया।

प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह, माननीय कुलपति महोदय का आदेश है कि सभी कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके वेतन और पेंशन मद की राशि ससमय मिल जाये। उनके उक्त निर्देश का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा राशि प्राप्त होते ही ससमय माँग विवरणी कोषागार भेज दिया जाता है और जिसका सुखद परिणाम है कि पर्व से पूर्व सभी कर्मियों के खाते में राशि का हस्तांतरण होना। माननीय कुलपति महोदय के दिशा निर्देशों के कारण विश्वविद्यालय की कार्य संस्कृति उत्कृष्ट होते जा रही है।

कुलसचिव महोदय ने आगे कहा कि यहाँ कार्यरत सभी कर्मी परिवार के समान है और उनसे सुख और दुःख में जुड़ने से अपनत्व बढ़ता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे सभी तरह के असंभव प्रतीत होने वाले कार्य स्वतः संभव हो जाते हैं। उन्होंने सभी कर्मियों को अच्छे से पर्व मनाने की शुभकामनाएं दीं।