#MNN@24X7 दरभंगा, विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश झा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार बच्चन ने किया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति विदाई तो सभी शिक्षकों के जीवन का एक अभिन्न अंग है, शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते ।
इस मौके पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू राय ने इनकी हॅंसमुख व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की एवं सेवानिवृत्ति के बाद परिवार एवं सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हुए खुशहाल जीवन हेतु मंगलकामनाएं की । हिन्दी विभाग के विद्वान प्रो. चन्द्रभानु सिंह ‘विदाई’ शीर्षक का काव्य पाठ कर इस समारोह को भाव-विभोर कर दिए ।
इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. घनश्याम महतो, वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. शहनाज जमील, वी. एस. जे. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. जीवानंद झा, उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर, डाॅ. सुरेन्द्र सुमन,प्रो. पुनीता झा, डाॅ. राजीव कुमार, डाॅ. प्रियंका, पेंशन पदाधिकारी डाॅ. सुरेश पासवान, डाॅ. सुरेन्द्र भारद्वाज, डाॅ. अभिलाषा कुमारी, विभागीय शोधार्थी, कर्मी सभी ने अपने-अपने विचार रखे एवं प्रो. झा को सुखी एवं दीर्घायु जीवन हेतु शुभकामनाएँ दी ।
अंत में प्रो. झा अपने सेवाकाल एवं संघर्ष को उद्बोधित करते हुए भावुक दिखे एवं विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो. दमन कुमार झा को प्रभार सौंपते हुए शुभकामनाएँ दी । मंच संचालन प्रो. अशोक कुमार मेहता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दमन कुमार झा ने किया।